समय अनमोल
मिला है हमको जीवन में ,निश्चित समय दोस्तों ,
धीरे - धीरे उसे ,खर्च करो दोस्तों ,
प्रेम - प्यार ,सहयोग और मीठे बोलों में ,
व्यर्थ ना बहा देना क्रोध ,द्वेष और कड़वे बोलों में ||
जिंदगी में सही समय पर ,समय देने वाला ,
सही दोस्त मिल जाए ,तो हमारा समय भी दोस्तों ,
सही समय में बदल जाता है ,
और सुंदरता से भरा समय दोस्तों ,
हमारे जीवन को सुंदर बना देता है ||
जिंदगी का हर पल कीमती है ,
उसे खुशियों से सजा लो दोस्तों ,
तभी तो जीवन अनमोल बन जाएगा ,
खुशियों से भरी गागर बन ,छलक - छलक कर ,
दूसरों को भी खुशियाँ ,बाँटता चला जाएगा ||
No comments:
Post a Comment