अनुभव
हर पल ,हर कार्य ,कोई ना कोई सीख देता है ,
उन्हीं को समेट लीजिए ,इकठ्ठा कर लीजिए ,
उन्हीं से अनुभव ,मिल जाएँगे आपको ||
जो भी अनुभव मिलें ,उन्हें लेते जाइए ,
चाहे अनुभव स्वयं के हों ,चाहे आपके अपनों के ,
सभी के अनुभवों से ,
नई - नई सीख मिलेंगी आपको ||
जिंदगी की राहों में ,भिन्न प्रकार के कार्यों ,में
ना जाने कौन सा ,अनुभव काम आ जाए ?
कौन सा अनुभव ,आपके कार्यों को सरल कर जाए ? ?
कौन सा अनुभव ,राहों को मंजिल से मिला जाए ?
ना जाने कौन सा अनुभव ,जीवन की दिशा ही बदल जाए ??
No comments:
Post a Comment