मेरी माँ
यह रचना मेरे नाती अंश अरोड़ा ( कक्षा -5 )
के द्वारा लिखी गई है ,कृपया पढ़कर अपनी राय
अवश्य दें ,और अपना आशीर्वाद भी दीजिएगा ||
इस दुनिया में सबसे आसान और अनमोल शब्द
है माँ | माँ दुनिया का एकमात्र ऐसा शब्द है ,जिसे
किसी परिभाषा की जरूरत नहीं ,क्योंकि यह शब्द
माँ शब्द नहीं ,एक अहसास है | माँ प्रेम ,त्याग और
सेवा की मूर्ति है | सचमुच ,माँ ईश्वर का प्रतिरूप है ||
मेरी माँ का नाम कल्पना है | मेरी माँ बहुुत समझदार ,
मेहनती और दयालु है | वह हर सुबह सबसे पहले जाग
जाती है | वह हमारे परिवार का अच्छी तरह से ख्याल
रखती है | मेरी माँ हमेशा काम में व्यस्त रहती है | मेरी
माँ गुरु ,मार्गदर्शक और मेरी सबसे अच्छी दोस्त है | वह
मेरी पढ़ाई के साथ -साथ शिष्टाचार का पाठ भी पढ़ाती
है | मेरी माँ एक डॉक्टर है ||
मेरी माँ मेरे मन की हर बात जान लेती है | वह मेरे हर
सुख -दुःख में मेरा साथ देती है | जब कभी मुझे कोई
परेशानी होती है ,तब वह मेरी मदद करती है ,और
मुझमें विश्वास पैदा करती है | मेरी माँ मुझे एक सच्चा
और अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है ||
मैं अपनी माँ से बेहद प्यार करता हूँ | मैं ईश्वर को
धन्यवाद करता हूँ ,कि उन्होंने मुझे दुनिया की
सबसे अच्छी माँ दी ||
वह माँ ही है जिसके रहते ,
जिंदगी में कोई ग़म नहीं होता ,
दुनिया साथ दे या ना दे पर ,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता ||
No comments:
Post a Comment