चाचा नेहरु
बाल दिवस है आया ,देखो बाल दिवस है आया ------
लाल गुलाबों तुम खिल जाओ ,
चाचा (नेहरु ) का दिल भरमाओ ,
भरमा कर तुम बोलो उनसे ,
आओ चाचा आओ ,
धीरे -धीरे बहला कर तुम ,
चाचा को वापस ले आओ ,
देखो बाल दिवस है आया ------
कैसे रुके वहाँ चाचा ?
क्या बच्चे याद नहीं आते ?
लाल गुलाब इस दुनिया के ,
क्या वहाँ नहीं हैं भरमाते ?
भरमा दो चाचा के मन को ,
इस दुनिया में ले आओ ,
देखो बाल दिवस है आया ------
हम बच्चे हैं अक्ल के कच्चे ,
याद तुम्हें हम करते हैं ,
आओगे कब तुम फिर से ?
ये ही आस लगाते हैं ,
इन आसों को मत तोड़ो ,
वापस तुम आ जाओ , चाचा तुम आ जाओ ,
देखो बाल दिवस है आया ------
बाल दिवस है आया ,देखो बाल दिवस है आया ------
क्या बच्चे याद नहीं आते ?
लाल गुलाब इस दुनिया के ,
क्या वहाँ नहीं हैं भरमाते ?
भरमा दो चाचा के मन को ,
इस दुनिया में ले आओ ,
देखो बाल दिवस है आया ------
हम बच्चे हैं अक्ल के कच्चे ,
याद तुम्हें हम करते हैं ,
आओगे कब तुम फिर से ?
ये ही आस लगाते हैं ,
इन आसों को मत तोड़ो ,
वापस तुम आ जाओ , चाचा तुम आ जाओ ,
देखो बाल दिवस है आया ------