Sunday, February 19, 2023

JAAGO JALDI ( JIVAN )

 

                       जागो जल्दी 


रात में जल्दी सोना ,नींद पूरी करने के लिए जरूरी है ,

भोर में जल्दी जागना ,स्वास्थ्य के लिए जरूरी है ,

सूर्योदय एक सुंदर , प्राकृतिक परिस्थिति है ,

उसे देखकर मन ,प्रफुल्लित हो जाता है | 


प्रातः काल मन प्रफुल्लित हो ,

तो दिन सुंदरता से बीतता है ,

इसलिए बंधु ,जल्दी जागना बहुत जरूरी है | 


सदा "हम "बने रहो बंधु ,उसमें "अ " नहीं जोड़ो ,

अहं एक व्यक्तिगत समस्या है बंधु ,

अगर अहं उत्पन्न ,हो गया है तो जाग जाओ ,

जल्दी जागोगे तो ,वह अहं का ,

वटवृक्ष नहीं बन पाएगा | 

 

हम में अगर "व "जुड़ गया हो ,तो बहुत बुरा है ,

वहं में डूबना नहीं ,उसे भी दूर भगाओ ,

वहं सभी रोगों की जड़ है ,उसे मत पालो बंधु | 



No comments:

Post a Comment