Wednesday, February 15, 2023

PAAR LAGAANAA ( JIVAN )

 

                      पार    लगाना 


बच्चों को पेंसिल से ,लिखना सिखाया जाता है ,

गलतियों को रबर से ,मिटाना सिखाया जाता है | 


बड़े होने पर पेन मिलता है लिखने को ,

समझ लो दोस्तों ,अब नहीं है ,

गलतियों को मिटाने की छूट ,

अब तो जो लिख दिया हमने ,

उसी का आंकलन होगा ,

सही लिखा तो हम पास ,गलत लिखा तो फेल | 


सोचना हमें है ,समझना हमें है ,

क्या सही है ?क्या गलत ? 

जिंदगी नहीं देगी ,दूसरा मौका ,

एक मौके को ही ,अपनाना होगा ,

उसी में पार जाना होगा ,इसलिए चूकना नहीं ,

उसी में जीवन नैया को ,पार लगाना होगा | 


No comments:

Post a Comment