Tuesday, February 7, 2023

SAMAY AUR JINDAGI ( KSHANIKA )

        

                           समय और जिंदगी 


समय और जिंदगी -- दोनों ही हैं चलायमान ,

समय के साथ जिंदगी -- दोनों ही हैं दौड़ायमान ,

समय और जिंदगी -- दोनों के हैं तीन काल | 

 

समय के तीन काल हैं -- भूत ,भविष्य और वर्तमान ,

भूत काल -- जो बीत गया वह काल ,

भविष्य काल -- जो आएगा वह काल ,

वर्तमान काल -- जो चल रहा है वह काल | 

 

जिंदगी के भी तीन काल -- 

जन्म काल ,मृत्यु काल ,और बीच का जीवन काल ,

जन्म काल -- जब लिया जन्म हमने ,

मृत्यु काल -- जब वरण करेंगे मृत्यु का हम ,

जीवन काल -- जब हम फर्ज और कर्ज ,

 अदा करने में जीवन व्यतीत करते जा रहे हैं | 

 

फर्ज और कर्ज हैं बहुत  दोस्तों ,

अपने और अपनों के प्रति ,

समाज और देश के प्रति ,

सभी फर्ज पूरे करने हैं ,

सभी कर्ज उतारने हैं दोस्तों | 


No comments:

Post a Comment