बंसी बजाई रे
कान्हा ने बंसी बजाई रे ,मेरे कान्हा ने बंसी बजाई रे ,
सारी गोपियाँ दौड़ी आई रे ,मेरे कान्हा ने बंसी बजाई रे ||
सारा गोकुल गूँज उठा रे ,सभी हो गए मतवाले ,
गोपियाँ सारी नाच उठीं हैं ,झूम उठे सारे ग्वाले ,
मेरे कान्हा ने बंसी बजाई रे ||
बरसाने तक धुन पहुँची तो ,राधा हुई मतवाली ,
सब कुछ छोड़ -छाड़ वो दौड़ी ,वो बरसाने वाली ,
मेरे कान्हा ने बंसी बजाई रे ||
माता यशोदा वारि जाएँ ,देख के अपना लल्ला ,
प्यार करें वो कान्हा को ,कह के लल्ला - लल्ला ,
मेरे कान्हा ने बंसी बजाई रे ||
No comments:
Post a Comment