अध्यापन
दुनिया में कार्य बहुत हैं ,अलग - अलग क्षेत्र में ,
उन्हीं में से एक है अध्यापन ,एक सम्माननीय क्षेत्र में ,
इस कार्य से समाज और देश में ,
विकास तेजी से होता है ||
पुराने समय में अध्यापन ,गुरुकुलों में होता था ,
शिष्य गुरुकुल में जाकर ही ,ज्ञान अर्जित करते थे ,
वहीं रहकर ,शिष्य गुरु की आज्ञा का पालन ,
श्रद्धा पूर्वक करते थे ||
आज शिक्षा ग्रहण का ,रूप बदल गया है ,
शिष्य - गुरु परंपरा समाप्त हो गई है ,
विद्यार्थी विद्यालय में जाकर ,शिक्षा प्राप्त करते हैं ,
अध्यापक उन्हें हर विषय का ज्ञान देते हैं ,
विद्यार्थी और उसके माता - पिता ,विद्यालय को ,
धन द्वारा ,फीस देते हैं ,आज शिक्षण द्वारा ,
हर क्षेत्र के लिए ,योग्यताएँ तैयार करते हैं ,
जिससे हर क्षेत्र में कार्य हो सके ,
जिससे समाज और देश विकसित हों ||
No comments:
Post a Comment