निर्णय कर्त्ता
जीवन में कोई भी ,फैसला करने पर ,
हम सोचते हैं कि ,हमने फैसला किया ,
हम इसी गलतफहमी में ,डूबे रहते हैं ,
कि यह फैसला ,यह निर्णय हमने लिया ||
मगर सच्चाई ,कुछ अलग होती है दोस्तों ,
वह निर्णय हमारा नहीं ,वक्त का होता है ,
वक्त ही निर्णय लेता है ,हमारे लिए ,
शायद वही हमारा ,निर्णय कर्त्ता है दोस्तों ||
वक्त ही तो हमारा ,दोस्त है ,
हमारा परिवार ,हमारा प्यार है ,
तभी तो वह ,हमारे लिए एक ,
शुभचिंतक बन कर ,हर निर्णय ,
ले लेता है ,निर्णय कर लेता है ,
निर्णय कर्त्ता बन कर दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment