जन्म दिन चंद्रमा का
कल चाँदनी उतर कर ,आई मेरे पास ,
चलो सखि चंद्रमा के घर ,जन्म दिन है उसका ,
मैं ख़ुशी -ख़ुशी ,चल दी उपहार लेकर ||
पहुँचे जब चंद्रमा के अँगना ,तारों की बारात थी वहाँ ,
नन्हें तारे खिलखिलाते ,खेलते थे पार्टी में ,
हम भी शामिल हो गए ,तारों के साथ में ||
चंद्रमा जी आए ,तैयार हो कर ,
मुस्कुराहटों से सजे ,खुशियों के साथ में ,
चाँदनी से मिले तो ,और झिलमिल हो गए ,
तारों से मिलकर तो मानो ,खो गए ,जी खो गए ||
जन्म दिन का गीत गाया ,मिलकर सभी ने ,
हैप्पी बर्थडे टू यू से ,गूँजा गगना ,
केक काटा ,मुस्कान के साथ चंद्रमा जी ने ,
उपहार दिए ,चंद्रमा जी को सभी ने ||
सबसे पहले केक खाया सभी ने ,
फिर तो टूट पड़े सभी ,विभिन्न ,स्वादिष्ट व्यंजनों पर ,
व्यंजनों के बाद ,मिष्टान्न उड़ाए गए ,
बाद में सभी ने नृत्य किया ,
और फिर दोस्तों हम लौट आए ||
No comments:
Post a Comment