चले आओ
मुहब्बत लुटने से पहले ,चले आओ मेरे साजन ,
मेरा दम घुटने से पहले ,चले आओ मेरे साजन |
सुनसान हैं राहें ,सूनी हैं सारी गलियाँ ,
खिलते नहीं हैं गुंचे ,चटकी नहीं हैं कलियाँ ,
गुलों के खिलने से पहले ,चले आओ मेरे साजन |
अगर तू आज आ जाए ,तो फैले दिल में हरियाली ,
मेरा हर दिन दशहरा हो ,मेरी हर रात दीवाली ,
शमा के जलने से पहले ,चले आओ मेरे साजन |
धुँआ दिल से उठा मेरे ,बरसते नैनों के बादल ,
है जल के राख हुआ दिल ,बहा नैनों से है काजल ,
कयामत आने से पहले ,चले आओ मेरे साजन |
No comments:
Post a Comment