Tuesday, November 5, 2024

ANOKHA DEEYAA ( KSHANIKAA )

 

                          अनोखा  दीया 


हमने दिवाली के त्योहार पर ,दीया बनाया दोस्तों ,

ये दीया ना मिट्टी का था , ना  धातु का था ,

ना लकड़ी का दीया था ,ना कागज का था ,

ये दीया तो बंधु ,हमारे दुपट्टों से बना था || 


तीन दुपट्टे लिए हमने ,एक से दीये का बेस बनाया ,

दूजे से दीये का ऊपरी ,हिस्सा बना दिया ,

आकार दीये का हमने ,बना लिया बंधु ,

मगर अभी भी ,कुछ बनाना बाकी था बंधु || 


तीसरे दुपट्टे से हमने बंधु ,बाकी काम किया ,

दीये की बाती बनाकर ,जोड़ी हमने दीये में ,

पूर्ण आकार मिल गया ,हमारे दीये को ,

बन गया ना बंधु ,हमारा सुंदर सा दीया || 


ना रोशनी देने वाला ,ना तेल जलाने वाला ,

ना धुंआ ,ना प्रदूषण फ़ैलाने वाला ,

दीया है वो ,है ना अनोखा दीया ,

जो लगाया हमने खिड़की पर ,अपना अनोखा दीया || 


No comments:

Post a Comment