Tuesday, November 12, 2024

FALSAFAA ( KSHANIKAA )

 

                              फलसफा 


भेजा है एक दोस्त ने मुझे ,एक सुंदर विषय ,

मेरी कविता के लिए ,एक तार्किक विषय ,

 मेरी कविता के लिए ,साथ में फोटो एक पिज़्ज़ा का था || 


पिज़्ज़ा में कटे हुए टुकड़ों के ,

विपरीत कोणों को मार्क किया हुआ था ,

जो हर जगह बराबर होते हैं ,

यह रेखागणित की बात है दोस्तों || 


भौतिक विज्ञान  में विपरीत ध्रुव हमेशा ,

एक दूसरे को आकर्षित करते हैं ,

समान ध्रुव एक दूसरे को हमेशा ,

दूर धकेलते हैं ,यानि विकर्षित करते हैं दोस्तों || 


मगर जिंदगी का अलग ही फलसफा है ,

माना जाता है कि ,विचार मिलने वाले व्यक्ति ,

एक दूसरे के अच्छे दोस्त होते हैं ,

अधिकतर यही देखा जाता है || 


मगर इससे अलग भी एक फलसफा है ,

बहुत अलग विचारों वाले  दो व्यक्ति ,

दिल से बहुत अधिक जुड़े होते हैं ,

यह हमारा खुद का अनुभव बोलता है दोस्तों || 


1983 से हमारी सखि ,हमारी प्यारी सखि ,

विचारों में हम उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव जैसे हैं ,

मगर दिलों से भावनाओं से ऐसे जुड़े हैं ,जैसे एक ही हों ,

दुनिया में सबसे अधिक विश्वास ,हम एक -दूजे पर करते हैं ,

 ये है जिंदगी में विपरीत का आकर्षण ,और जिंदगी का फलसफा || 


No comments:

Post a Comment