नीम
जिंदगी की बगिया में ,नीम का पेड़ होना जरूरी है ,
कड़वाहट होती है ,मगर दवा का काम करती है ,
उसी की पत्तियों और फलों को ,
खाओ और स्वस्थ बन जाओ ||
मत जाओ उसके स्वाद पर ,गुण देखो उसके ,
गुणों की खान है वो ,अलग से पहचान है उसकी ,
स्वच्छता फैलाता हवाओं में ,
तुम भी स्वस्थ बन जाओगे ||
दरियादिली तो देखो उसकी ,सभी उसे अच्छा मानते हैं ,
नीम के सभी गुणों को ,सभी पहचानते हैं ,
मगर फिर भी ,उसके सेवन से ,सभी दूर भागते हैं ||
अगर आप मेरी बातों से ,सहमत हो दोस्तों ,
तो लगाओ ,एक पेड़ नीम का ,
अपनी बगिया में ,एक पेड़ नीम का ,
बचाओ पेड़ को ,सूखने से ,मिट जाने से ,
करो श्रम ,और लगा लो ,एक पेड़ नीम का ||
No comments:
Post a Comment