किराए का घर
हमने अपना घर बदला दोस्तों ,किराए का घर ,
जगह अधिक दूर नहीं थी दोस्तों ,आधा किलो मीटर ,
एग्रीमेंट के लिए आधार कार्ड चाहिए ,
टैक्स भरने वाला कार्ड चाहिए ,जानकारी पूरी हो ||
खैर दोस्तों घर मिला ,एग्रीमेंट बना ,
अब जो प्रूफ हमने दिए थे ,उनमें पते का बदलाव हुआ ,
नया गैस कलैक्शन लो ,उसमें भी सब चाहिए ||
खैर सारे बदलाव की ,सूचना बैंक में भी देनी थी ,
सभी कुछ पूर्ण करते -करते ,समय बीतता गया ,
धीरे - धीरे सभी कुछ बदल गया ,जिंदगी नए सिरे से चलने लगी ||
पड़ोस में जाने पर इतनी फॉर्मेलिटी ,
विदेश जाने पर तो ,फाइलें भर जाती हैं ,
एक ही जगहऐसी है ,जहाँ जाने पर ,कोई तैयारी नहीं ||
ईश्वर का बुलावा आने पर ,साँस भी रुक जाती है ,
कोई वीसा नहीं ,कोई आधार कार्ड नहीं ,
कोई पासपोर्ट नहीं ,कोई टिकट नहीं ||
कर्मों के अतिरिक्त ,कुछ साथ नहीं जाता ,
शरीर भी यहीं रहता है ,सिर्फ आत्मा ही ,
परमात्मा के पास जाती है दोस्तों ,सिर्फ आत्मा ही ||
No comments:
Post a Comment