शक्तिशाली
बड़ों की नसीहतें हम ,ध्यान से सुनें ,
उनके जीवन के अनुभवों को ,ध्यान से बुनें तो ,
जीवन में हम , सफल हो पाएँगे ||
दूसरों की तारीफों के ,धोखे से बचे रहें तो ,
उनकी झूठी बातों से बचे रहें तो ,
जीवन में हम ,सफल हो पाएँगे ||
जो मूर्ख हो ,उससे दूरी बनाओ ,तो अच्छा ,
ज्ञानी को पास ही बिठाओ ,तो अच्छा ,
अच्छों से ,संबंध बनाए रखो दोस्तों ,
मगर बुरों से ,दूरी बनाए रखो दोस्तों ||
शारीरिक शक्ति वाले इंसान को ,
हम समझते ,शक्तिवान ,शक्तिशाली ,
मगर वह नहीं है ,असली शक्तिशाली ,
जिसमें है असीम सहन शक्ति ,
वही है असली शक्तिशाली ||
No comments:
Post a Comment