हमारी भाषा ,हमारी हिंदी 
हिंदी हमारे माथे की बिंदी ,
हिंदी कंगना की खनखन ,  
हिंदी है साँसें मेरी ,
हिंदी है दिल की धड़कन | 
हिंदी है माता की भाषा ,
हिंदी दिल की अभिलाषा ,
हिंदी माटी की शक्ति ,
हिंदी है देश की आशा | 
हिंदी है तो जग उजियारा ,
हिंदी के बिन अंधियारा ,
हिंदी के पंखों से ही तो ,
उड़ते हैं - चंदा ,तारा | 
हिंदी है तो हैं परियाँ ,
हिंदी है तो हैं कहानियाँ ,
हिंदी से ही तो है जीवन ,
हिंदी से ही हैं जीवनियाँ | 
हिंदी है देश की भाषा ,
हिंदी है देश की बोली ,
हिंदी भाषा में सब डूबे ,
हिंदी है प्यार की झोली | 
हिंदी को तुम भी अपनाओ ,
हिंदी के सपने देखो तुम ,
हिंदी से तुम सीखोगे ,
No comments:
Post a Comment