Monday, January 18, 2021

SAPTPADI ( GEET ) POETRY MAIRATHAN

          सप्तपदी 

 

इंद्रधनुष में रंग हैं सात ,

भरे हैं उस मालिक ने ,

उन्हीं सात रंगों से ,

भरा हुआ संसार है ,

खिला हुआ संसार है | 

 

सात ही दिन हफ्ते में होते , 

शुरुआत भी और अंत भी ,

हर दिन बीते है जैसे ,

हफ्ते भी बीत  जाते हैं वैसे ,

समय में डूबा ये संसार है | 


सात सुरों की सरगम से ,

गुंजायमान हर दिल है ,

हर गीत उन्हीं से बनता ,

हर साज उन्हीं पे बजता ,

तभी तो लय में ये संसार है | 


भाव ह्रदय में बसते जाते ,

पूजा और सम्मान के ,

प्रेम और प्यार के ,

देशभक्ति और देशप्रेम के ,

वीरता ,बहादुरी बसती यहाँ ,

दोस्ती ,सखा भाव है ,

वात्सल्य ,आदर भाव है ,

दया ,करुणा बसती यहाँ ,

सब में एक अहसास है | 


मस्तिष्क में हैं सोच ,विचार ,

सच ,झूठ का अंतर बसता यहाँ ,

गलत ,सही की सोच है ,

कर्त्तव्य का अहसास है ,

ज्ञान है, विज्ञान है ,

जीवन और मरण बसते हैं जहाँ ,

जिम्मेदारियों का अहसास है | 


मगर दिल ,दिमाग में ही ,

एक कोना ऐसा है ,

जिसे ना कोई ढूँढ सका ,

उसमें बसते ---- सपने हैं ,

लेखनी और लिखने का अहसास है ,

पढ़ने और खेलने की भी सोच है ,

सोच में भी अहसास है | 


दिल के मीठे भावों में ,

छिपी है एक मुस्कराहट ,

छिपी है एक खिलखिलाहट ,

प्यार की दुलार की ,

सपनों के पूरा होने की ,

जीवन में बहार आने की ,

गीतों में बसे संगीत से ,

कदम थिरक उठते हैं ,

लय का उन्हें अहसास है | 


सात समंदर हैं इस धरा पर ,

सातों में बहुत फासले हैं ,

मानव रहता बीच (BEACH ) पर उनके ,

लहरों की लय ,ताल को सुनकर ,

जगता मानव का अहसास है | 


सात अजूबे हैं इस दुनिया में ,

सातों बिखरे अलग - अलग हैं ,

मानो तो ढेरों हैं अजूबे ,

ना मानो तो नहीं कोई ,

मगर सबसे बड़ा अजूबा ,

मानव का दिल -औ -दिमाग है ,

जो यह नहीं होता तो कैसे ?

धरा पे होता विकास है ,

यही तो एक अहसास है | 


शादी में फेरे जब होते सात ,

तभी तो बँधता सूत्र प्रणय का ,

नया परिवार बसाते अपना ,

नया संसार बसाते अपना ,

तभी तो बनता अहसास नया | 


सात जन्म मानव के होते ,

पति - पत्नी का साथ है होता ,

प्रणय सूत्र जन्मों का बंधन ,

मानव को एक साथ पिरोता ,

सातों जन्मों का तो बंधु ,

मानव को अहसास है | 


सप्तपदी शादी की धड़कन ,

सप्तऋषि तारों की मधुबन ,

नीलगगन में चमकें तो ,

गगन है बंधु उनका आँगन | 



No comments:

Post a Comment