Friday, January 8, 2021

PANI KI RAVAANII ( JIVAN )

 

    पानी  की  रवानी 


बहती नदी है पानी ही पानी ,

दोनों किनारे हैं छोर नदी के ,

बीच में उनके पानी ही पानी |


पानी की रवानी किनारों के बीच ,

नदी एक है पर किनारे हैं दो ,

नहीं कभी मिलते सदा दूर रहते ,

बीच में उनके पानी ही पानी |


सामानांतर हैं चलते पानी के साथ ,

मानो पानी की है लंबी कतार ,

मानो पानी है हाथ दोनों किनारों के ,

बाँध के रखते दोनों पानी ही पानी |


पानी की स्वच्छता किनारों के कारण ,

पानी की शीतलता किनारों के कारण ,

सभी हैं चकित देख नदी और किनारे ,

किनारों के बीच चंचल पानी ही पानी |





No comments:

Post a Comment