लाया कहाँ से ( चंद्रमा )
गगन में बैठे चाँद बता ,
इतनी चमकीली चाँदनी तू ,
लाया कहाँ से ?
चाँदी सी है तेरी चाँदनी ,
पर बोल जरा इसको तू ,
लाया कहाँ से ?
चाँदनी फैली गगन में ,तेरे साथ ,
तुम्हारा दोनों का है , हाथों में हाथ ,
इतनी सुंदर दुल्हनिया ,तू बोल दे ,
लाया कहाँ से ?
तारे हैं बाराती तेरे ,
दामिनी का है बैंड - बाजा ,
बदरा की शहनाई लेके ,बता जरा तू ,
चाँदनी लाया कहाँ से ?
धरा से ,करोड़ों आँखें ,
देखतीं हैं , गगन को ,
चाँद को और उसकी ,चाँदनी को ,
बता दे ओ चाँद जरा ,
चाँदनी लाया कहाँ से ?
No comments:
Post a Comment