ओ ,एल ,आई ,पी ,एल
( ऑन लाइन इंडियन प्रीमियर लीग )
चलती ,हँसती दुनिया को ,रुला दिया कोरोना ने ,
हँसते ,गाते लोगों को ,रुला दिया कोरोना ने |
सभी काम ऑनलाइन हुए,क्या स्कूल,क्या शॉपिंग भाई?
मजा गया पढ़ाई का ,शॉपिंग भी वीरान हुई |
जन्म दिन ,शादी सभी ऑनलाइन ,
इंटरनेट गया तो सभी ऑफलाइन ,
बैठे भरोसे इंटरनेट के ,
चलो शुरू हुआ फिर से ऑनलाइन ,
आया है अब क्रिकेट मैच,खेलें कैसे ऑनलाइन हम?
चलो निकालते हैं तरीका ,इस खेल का ऑनलाइन हम ,
आए खिलाड़ी ए ,बी ,सी ,डी ,इ ,एफ ,जी ,एच ,आई ,जे ,के ,
एक टीम है ये तो भाई ,दूसरी टीम है ,
एक ,दो ,तीन ,चार ,पाँच ,छः ,सात ,आठ ,नौ ,दस ,ग्यारह |
एक टीम की बैटिंग है ,दूसरी की बॉलिंग ,फील्डिंग ,
सभी खिलाड़ी अपने -अपने कमरों में ,
ए ,बी की बैटिंग है भाई ,एक ,दो की बॉलिंग ,
पाँच बना है विकेट कीपर |
एक ने बॉलिंग की कमरे में ,ए ने बैट घुमाया अपना ,
बॉल कहाँ से घूमेगी ? पर ए ,बी ने दौड़ लगाई ,
दो रन लिए चार सेकंड में |
एक ओवर में रन लिए आठ ,
दूसरे ओवर में दो ने बॉलिंग अपनाई ,
रन लेते हुए बीच में ,छः ने एक छलांग लगाई ,
मानो कैच पकड़ा भाई ,ए आउट हो गया भाई |
करते -करते दस ओवर में ,लिए गए पचास रन भाई ,
सारे खिलाड़ी आउट भाई ,दूसरी टीम की बैटिंग आई ,
खेल -खेल में दूसरी टीम ,उत्साहित होकर खेली भाई ,
बावन रन बना कर दूसरी टीम ने ,
मैच को जीत लिया है भाई |
ऑनलाइन यदि क्रिकेट चलेगा ,ऐसा ही तो होगा भाई ,
अलग खिलाड़ी ,अलग हैं दर्शक ,
अलग मजा इस खेल का भाई ,
ये है हमारा -- ओ एल आई पी एल ,
( ऑन लाइन इंडियन प्रीमियर लीग ) ,
खेलो देखो कोरोना काल में |
No comments:
Post a Comment