Wednesday, June 22, 2022

BAGIYAA ( JIVAN )

 

                       बगिया 

 

रंग - बिरंगे फूल खिले ,तो रंगीन हुई बगिया ,

फूलों की महक से ही ,महक उठी बगिया | 

 

फूलों की गुणवत्ता ,जानी जाती ख़ुश्बुओं से ,

खुश्बु ही गुण फूलों का ,महत्त्व है सिर्फ ख़ुश्बुओं से | 

 

रंगों का क्या है ? मुरझाने पर फूलों के ,

रंग भी नष्ट होते हैं ,सूखने पर फूलों के | 

 

मानव का भी मोल है ,सिर्फ उसके गुणों के कारण ,

गुण हैं नहीं तो ,क्या मोल है मानव का ?

 

 विनम्रता जो है तो ,दूजे भी नम्र होंगे ,

प्यार जो देगा तो ,दूजे भी प्यार देंगे ,

वरना तो कोई ना पूछेगा ,तुम कहाँ रहोगे ? 

और हम कहाँ रहेंगे ? और हम कहाँ रहेंगे ? 


No comments:

Post a Comment