Wednesday, June 8, 2022

GUN JALAD KE ( JALAD AA )

  

                       गुण जलद के 

 

नन्हें हों बदरा ,या बड़े हों बदरा ,

हैं तो सभी जलद ,यानि जल देने वाले | 

 

उड़ता है जल समंदर से ,

पेड़ - पौधों से ,नदिया ,पोखरों से ,

हवा में उड़ते -उड़ते ,गीला करते -करते ,

बन जाता है रूप जलद का | 


कभी तो पतला -पतला ,रूई के फाहे जैसा ,

हल्का - हल्का सा ,

बयार से ही इधर - उधर को डोलता ,

है तो नन्हा सा जलद ही | 


कभी तो मोटा - मोटा ,गहरे काले रंग का ,

दामिनी का साथ इसका ,

गर्जन भी और चमक भी ,

तेज हवा के झोंके से भी ,

धीरे - धीरे ही उड़े जलद | 


No comments:

Post a Comment