Wednesday, December 14, 2022

SARAL ( AADHYAATMIK )

 

 

               सरल 


स्वभाव सबका अलग -अलग ,

किसी का है कठिन ,तो किसी का सरल ,

कोई  कठोर है दिल का ,

तो दूसरा है बहता हुआ तरल | 


तरल को रास्ता मिले तो ,

उधर ही बहता जाएगा ,

रास्ते में मिलने वालों को ,

अपने साथ में लेता जाएगा | 


जो कठोर है दिल का ,

वह तो दूजों का दिल दुखाएगा ,

मगर जो है सरल वह तो ,

दूजों के हिस्से का भी पी जाएगा गरल | 


जो पिएगा गरल वह तो ,

फिर भी जीवंत होगा ,

पी के गरल वह तो ,

शिव का अवतार कहलाएगा |  


No comments:

Post a Comment