Monday, January 2, 2023

AMARR CHIRAAG ( JIVAN )

 

 अमर  चिराग 


चिराग छोटा है ,मगर रोशनी खूब देता है ,

अँधेरों से घिरी आँखों की ,चमक बढ़ा देता है ,

उसका आकार है छोटा ,मगर काम बहुत बड़ा ,

सभी की जिंदगी में ,उजालों को भर देता है | 


चिराग का ना घर है ,ना कोई ठिकाना ,

मगर जहाँ जला दो ,रोशन उसे कर देता है ,

जिंदगी उसकी लंबी नहीं ,तो ना सही दोस्तों ,

रोशनी सभी को देकर ,अमरत्व पा लेता है | 


हम भी सीखें चिराग से ,यादों में बसने का सलीका ,

अमर रहने का तरीका ,

कुछ ही समय में ,मदद दूसरों की करके ,

ता - उम्र याद करें सब ,मुस्कुराहटें दें गर हम ,

तो प्यार हम पा जाएँगे ,यादों में हम बस जाएँगे | 


No comments:

Post a Comment