Wednesday, January 18, 2023

JADAIN ( JIVAN )

 

 

                               जड़ें  


खुशियों की जड़ें ,पेड़ों की जड़ों जैसी हैं ,

खुशियों की जड़ें ,हमारे दिल में होती हैं ,

पेड़ों की जड़ें ,मिट्टी के अंदर होती हैं | 


खुशियों की जड़ें ,हमें खुश रखती हैं ,

खुशियों की जड़ें ,चेहरे पर मुस्कान लाती हैं ,

दूसरी ओर ,पेड़ों की जड़ें ,पेड़ों  वृद्धि करती हैं ,

पेड़ों की जड़ें ,पेड़ों को हरा - भरा रखती हैं | 


खुशियों की जड़ें ,हमारे जीवन को सुंदर बनाती हैं ,

पेड़ों की जड़ें ,पेड़ों में फूल खिलाती हैं | 


इसलिए दोस्तों ,खुशियों की जड़ों को ,

खाद ,हवा और पानी दो मुस्कानों के ,

जिससे वो बढ़ें और बढ़ा दें ,आपकी मुस्कानों को ,

बढ़ा दें ,आपकी खुशियों को ,

वरना कहानी तो ,हर एक की जिंदगी की होती है | 


No comments:

Post a Comment