Thursday, August 27, 2020

COMIC ( SHORT STORY )

        कॉमिक 


जब हम छोटे बच्चे थे ,चंदा -मामा पढ़ते थे ,

उसमें जब आती थी मित्रों ,छोटी सी चित्रकथा ,

हम तो मित्रों उसी को पढ़कर ,

ज्यादा खुश हो जाते थे | 


मैनड्रेक को पढ़ा था हमने ,

अपने नन्हे बचपन में ,

मैनड्रेक जब अदृश्य होकर ,

पहुँच जाता था दूर कहीं ,

हम भी ऐसे कहीं पहुँचने की ,

कल्पना करते थे |

आज तो ढेरों चित्रकथा हैं ,

टिन -टिन छोटे से हैं ,

मोटू - पतलू हँसें - हँसाएँ ,

सबका दिल बहलाएँ ,

चाचा चौधरी ,साबू से मिल ,

रहस्य सभी सुलझाएँ |

 

No comments:

Post a Comment