हम साथ - साथ हैं
सबसे पहले
पति -पत्नी --
साथ हो तुम तो ,दुनिया सुंदर है ,
फूल राहों में बिछे हैं साथी ,
हरेक आवाज जो आती है ,
बहुत मधुर है,
गीत ,संगीत कानों में गूँजते ,
दिल की धड़कन भी मानो ,
बीना का स्वर है |
भाई - बहिन--
दूर बस गए हैं ,भाई और बहना ,
रेशमी धागों का त्यौहार ,
दूर से ही मनाना,
संदेशों से ही मिठाई का ,
काम चलाना,
प्रत्येक वर्ष तो नहीं ,
हो सकता मिलना ,मिलाना |
माता -पिता --
जन्म दाता प्यार तुम्हारा पाया ,
पालन - पोषण किया तुमने ,
तुम्हारे दिए संस्कार ,
आज हमारे बच्चों में हैं ,
कुछ नहीं भूले हैं हम ,
पर सदा तुम्हारे साथ हैं हम |
ज्यों - ज्यों बड़े होते जाते ,
सबका बनता संसार अलग ,
पर सब एक दूजे के हैं ,
दिल ,दिमाग और यादों में |
No comments:
Post a Comment