जहरीले फूल
खूबसूरती का उदाहरण फूल हैं ,
कोमलता का उदहारण फूल हैं ,
खुशबुओं का उदहारण फूल हैं ,
रंगों का उदहारण फूल हैं ,
फिर बताओ जहरीले कैसे फूल हैं ?
रंग -बिरंगे फूलों से ,बगिया भरी है ,
तितलियाँ भी रंग -बिरंगी ,वहाँ आईं हैं ,
जो भी बगिया में आया ,
उसके होठों पर खिल के ,
मुस्कान आई है |
भीनी -भीनी खुशबु से ,बगिया महकी है ,
वहीं पास में कोयल ,भी कुहुकी है ,
नन्हीं चिड़िया भी ,खुश हो चहकी है ,
ये सब देखकर मेरी ,बिटिया भी लहकी है |
फूलों सी खूबसूरत है ,मेरी बिटिया ,
फूलों सी कोमल है ,मेरी बिटिया ,
ये सभी उदहारण ,कैसे होते ?
अगर बगिया में फूल ,जहरीले होते ?
अगर दुनिया में फूल ,जहरीले होते ?
No comments:
Post a Comment