श्रद्धा सुमन ( भाग - 6 )
कैसे रोकेगा दिल को कवि ?
पीने से मादक हाला ,
कैसे पुकारे ? किसे बुलाए ?
अपनी प्यारी सी साकी बाला ,
दूर कहीं से मस्त हवा में ,
आया टकरा कर के प्याला |
नहीं वहाँ कोई पीने वाला ,
नहीं वहाँ कोई मधुशाला |
ऊपर स्वर्ग में कैसे पहुँचे ?
कवि का सुंदर प्रिय प्याला ,
कैसे मिलेगी कवि को वहाँ पर ?
प्याले में भरकर हाला ,
नहीं वहाँ पर सुंदर सी ,
कोई भी साकी बाला ,
नहीं वहाँ पर पीने वाला ,
नहीं वहाँ पर मधुशाला |
No comments:
Post a Comment