जीवन और समय
जब धरा पर हम आए ,तब हालात कैसे थे ?
जीवन आगे बढ़ा ,तो समय बदलता चला गया ,
हालात बदलते चले गए ||
जीवन बीतते -बीतते ,समय बहुत बदला दोस्तों ,
समय की प्रवृत्ति ही ऐसी है ,बदलता रहता है ||
जीवन के लंबे समय में हम ,समय के बदलने की ,
प्रतीक्षा कर सकते हैं ,कोशिश कर सकते हैं ,
और उन कोशिशों को पूर्ण कर ,
समय को बदल सकते हैं ||
मगर समय हमें जीवन को ,दोबारा नहीं दिलवा सकता ,
जीवन सिर्फ एक बार ही मिलता है ,
कोशिश करने के बावजूद भीदोस्तों ,
जीवन दोबारा नहीं मिल सकता ,नहीं मिल सकता ||
No comments:
Post a Comment