Thursday, July 4, 2024

LAY - TAAL ( JIVAN )


                       लय - ताल 


दूरियाँ शहरों की कुछ भी हों ,

दिलों की नहीं होनी चाहिए ,

शब्द कम हों ,पर बोल पूरे हों ,चुप्पी नहीं होनी चाहिए || 


रंग प्यार के हल्के हों या गहरे हों ,

मगर उनमें सफेदी नहीं होनी चाहिए ,

तड़पन प्यार की हमेशा ही ,मीठी -मीठी होनी चाहिए || 


वर्षा  के बीच गगना में ,

दामिनी की झंकार होनी चाहिए ,

वर्षा के बाद गगना में ,इंद्रधनुष की टंकार होनी चाहिए || 


गीत और संगीत जब ,मुखरित होने लगे ,

जिंदगी की लय और ताल ,उसमें होनी चाहिए || 


No comments:

Post a Comment