पानी की सरलता
सरलता ,जीवन के लिए जरूरी है दोस्तों ,
सरलता ,मुस्कानों के लिए जरूरी है दोस्तों ,
बन जाओ सरल तुम दोस्तों ||
सरलता ,किस में होती है दोस्तों ?
सरलता पानी में होती है दोस्तों ,
सरलता होने से ही ,
पानी आसानी से बह जाता है दोस्तों ||
पानी देखने पर ,कमजोर लगता है ,
तभी तो पानी ,आसानी से बहने लगता है दोस्तों ,
जीवन पानी में ही ,उत्पन्न हुआ था दोस्तों ,
और पानी में ही ,चलता है दोस्तों ||
मगर ये जरूरी नहीं ,
जो सरल हो ,वह कमजोर भी हो ,
हालात बदलने पर यही पानी ,सारे बंध तोड़ देता है ,
चट्टानों को चकनाचूर कर देता है ||
जीवन उत्पन्न करने वाला पानी ही ,
हालात बदलने पर यही पानी ,
जीवन को लील जाता है ,
सभी कुछ समाप्त कर जाता है दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment