शक्ति प्रयोग
काम करते हैं सभी ,मगर उनमें अंतर भी है ,
कोई निर्माण करता है ,कोई विध्वंस करता है ,
निर्माण उत्तम होता है ,विध्वंस अधम होता है ,
तो निर्माण कार्य में ही ,लग जाओ तुम दोस्तों ||
दीमक काम करती रहती है ,मगर विध्वंस का ,
जहाँ काम करती है ,उसे खोखला कर देती है ,
मगर बया पक्षी को देखो ,काम करती है उत्तम ,
घोंसला ऐसा बनाती है कि ,कोई इंजीनियर भी ना बनाए ,
और लागत क्या ? तिनके ,धागे और मेहनत ,बुद्धि ||
परमाणु शक्ति दुनिया को ,शक्ति भी देती है ,
परमाणु शक्ति ही ,दुनिया को नष्ट भी कर देती है ,
ये तो शक्ति को प्रयोग ,करने वाले पर ही निर्भर करता है ,
जैसा शक्ति का प्रयोग होगा ,वैसा ही फल मिलेगा ||
No comments:
Post a Comment