पुस्तकालय
ज्ञान के कमरे का ,दरवाजा खोल लो ,
समझो उस कमरे की ,असलियत को ,
उस कमरे का नाम ,पता क्या है ?
उस कमरे का नाम ,पुस्तकालय है दोस्तों ,
यानि पुस्तकों का घर ,यानि ज्ञान का भंडार ,
हर पुस्तक है ,ज्ञान का भंडार दोस्तों ||
कोई भी विषय हो ,कोई भी सोच हो ,
सभी के बारे में ,पुस्तकों में वर्णन होता है ,
तभी तो पुस्तकें ,ज्ञान का भंडार होती हैं दोस्तों ||
बस आपको पुस्तकों को ,खोलना है ,
उन पुस्तकों में बसे ज्ञान को ,अर्जित करना है ,
और अर्जित ज्ञान को ,अपने जीवन में ,
अपने दिल में ,उतारना है ,उतारना है दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment