मुस्कान किताबें
ज्ञान का भंडार किताबें ,
विज्ञानं की हैं खोज किताबें ,
मनोरंजन का संसार किताबें ,
जीवन का हैं तार किताबें |
बिना किताबें जग है सूना ,
बिना किताबें मन है सूना ,
बिना किताबें स्वर है सूना ,
स्वर की तो हैं ताल किताबें |
बिना किताबें युग ना जाने ,
बिना किताबें इतिहास ना जाने ,
बिना किताबें लय ना जाने ,
लय की तो हैं झंकार किताबें |
बिना किताबें किसने ,क्या खोजा ?
बिना किताबें किसने ,क्या लिखा ?
बिना किताबें कौन ,कब आया ?
इन सब का हैं सार किताबें |
बिना किताबें कैसी कहानी ?
बिना किताबें कैसी कविता ?
बिना किताबें लेखक कौन ?
कविताओं का भाव किताबें |
मनोरंजन सूना हो जाए ,
गीत ,गान कोई कैसे गाए ?
नृत्य ,ताल के बिना हो कैसे ?
मनोरंजन की मुस्कान किताबें |
तुम भी पढ़ लो ,हम भी पढ़ लें ,
उन को अपने दिल में गुन लें ,
उनकी खामोश आवाज को सुन लें ,
ले लो झोली भर - भर यार किताबें |
No comments:
Post a Comment