घाटियाँ
प्रकृति ने बनाए ऊँचे - ऊँचे पर्वत ,
पर्वतों के बीच थीं घाटियाँ ,
इन घाटियों में बसे थे ,
सुंदर शहर और मनमोहक गाँव |
उन्हीं शहरों और गाँवों में ,
बसने लगे अनगिनत लोग ,
जो अलग -अलग कार्यक्षेत्र में ,
सक्षम थे कार्य करने में |
कार्य उनका सुंदर ,मनमोहक था ,
जिंदगी उनके कार्यों से आगे बढ़ने लगी ,
उनके द्वारा बनाई बस्तियाँ ,
सुंदरता का अनूठा नमूना थीं |
कपड़ा व खाना बनाने में वो परफेक्ट थे ,
हर कोई उनके काम से प्रभावित था ,
दूर -दूर तक उनके नाम का ,
परचम ऊँचा लहराने लगा |
उनके बनाए मकानों में ,
नई और पुरानी कला का मिश्रण था ,
रोजमर्रा के लिए ,आराम के साधन थे ,
सभी के लिए ख़ुशी का पर्याय था |
No comments:
Post a Comment