मेरी नन्हीं
ये है दास्तां ,मेरी नन्हीं परी की ,
ये है दास्तां ,मेरी नन्हीं कली की ,
मेरी बेटी की बिटिया ,मेरी नातिन की |
कल्पना थी मेरी ,एक नन्हीं गुड़िया की ,
कर दे जो रोशन ,मेरी बेटी के अँगना को ,
हुई साकार मेरी कल्पना ,आई उतर के फलक से ,
मेरी नन्हीं नातिन |
सुंदर सा मुखड़ा ,मानो पूनम का चाँद ,
रेशम से बाल ,कोयल सी स्वर -लहरी ,
किलकारियों से भर दिया है ,उसने दिल का हर कोना ,
मेरी नन्हीं नातिन |
मैं रही हूँ प्रभावित ,मैडम क्यूरी के जीवन से ,
उन के कार्यों से ,उनके अचीवमेंट से ,
इसी धुन में मैंने ,नाम दिया मैडम क्यूरी ,
अपनी नातिन को |
अब जब वो नानी कहकर ,लिपटती है प्यार से ,
मैं चूम लेती हूँ उसे ,मेरी मैडम क्यूरी कहकर ,
और वः कसकर ,लिपट जाती है मुझसे ,
मेरी नन्हीं नातिन |
नाम है उसका अल्पना ,मतलब है रंगोली ,
रंगीन रहे उसका जीवन ,खेले वो खुशियों की होली ,
आशीर्वाद उसकी नानी का ,जीवन सुखमय बीते ,
मेरी नन्हीं नातिन |
No comments:
Post a Comment