Saturday, February 15, 2025

ANUBHAV KII NEENV ( KSHANIKAA )

 

                             अनुभव की नींव 


इस जग में रिश्ते बनाते हैं सभी लोग ,

उन रिश्तों को निभाने के लिए ,

ना कोई नियम है ,ना ही कोई नियम ,

सिर्फ दिल की आवाज ,और मुस्कान चाहिए दोस्तों || 

 

किसी भी परेशानी में ,जो आपका साथ दे ,

उसे आप कभी ,अपने से दूर ना करें ,

परेशानी में पड़ने पर ,जो आपका साथ छोड़ दे ,

उससे आप नजदीकियाँ ,ना बढ़ाएँ दोस्तों ,

और जो आपको ,परेशानियों में लपेट दे ,

उसे तो आप ,भूल ही जाएँ दोस्तों || 

 

रिश्ते अनुभव के ,आधार   पर ही बनाए रखें ,

अनुभव की नींव पर आधारित ,रिश्ते ही असली हैं ,

उन रिश्तों को कर्म के पानी से ,

सींच कर फलने - फूलने का ,मौका दें दोस्तों || 

 

No comments:

Post a Comment