Sunday, February 16, 2025

VIKALP ( KSHANIKAA )

 

                             विकल्प 


जीवन में हमेशा ,सूरज जैसा बनो दोस्तों ,

उगने में अभिमान नहीं ,अस्त होने में उदासी नहीं || 

 

दूसरों को देने में ,कोई कोताही नहीं ,

किसी से बदले में ,कोई भी माँग नहीं ,

हर किसी को देना ,मदद करना ,

यही तो जीवन को ,सुंदर बनाता  है || 


हर किरण के द्वारा ,समान उजाला फैलाना ,

दिन के दर्शन ,सभी को कराना ,

यही तो सभी के दिलों में ,

आशाएँ और उम्मीदें जगाना है || 

 

तो बंधु चुन लो कि ,

तुम्हें कैसा जीवन पसंद है ?

चाँद जैसा या सूरज जैसा ?

दोनों विकल्प ही तुम्हारे हाथ हैं || 

 

No comments:

Post a Comment