साँच
जिंदगी में हर पल डूबा है ,प्यार में ,
कभी विश्वास में ,कभी अविश्वास में ,
मगर हर पल सुकून की श्वांस में ||
कभी कोई समस्या आए तो ,
हाथ किसी अपने का है अपने हाथ में ,
दो मीठे बोल ,गूँज रहे अपने कान में ||
मत सोचो दोस्त ,किसी गुजरे पलों को ,
मत सोचो दोस्त ,किसी के कड़वे बोलों को ,
सिर्फ यही पल तो ,जीवन में साँच है ||
बीते पल के माया जाल से निकल ,
आने वाले पल के , भ्रम में ना फँस ,
सिर्फ यही पल तो ,जीवन में साँच है ||
आज हम मुस्काएँगे ,तो जग भी मुस्काएगा ,
जग के मुस्काने से , वक्त भी मुस्काएगा ,
तभी तो जीवन होगा पूर्ण , हमारी मुस्कान में ||
No comments:
Post a Comment