मुड़ जाइए
वक्त की रफ्तार ,तुमसे तेज है दोस्तों ,
उसके साथ चलते जाइए ,
वक्त तो उड़ता है ,अपने पंखों पर ,
कोशिश आप भी करते जाइए ||
वक्त कभी रुकेगा नहीं दोस्तों ,
वह तो फिसलता जाएगा ही दोस्तों ,
ऐसे में आप क्या करोगे दोस्तों ?
आप भी उसके साथ फिसलते जाइए ||
जिंदगी भी वक्त की रफ्तार से चलती है ,
ये दुनिया भी उसी के साथ चलती है ,
कोशिशें आप भी अपनी बढ़ाते जाइए ||
प्यार भी पनपता है ,वक्त के साथ ही ,
वक्त की रफ्तार तो ,हर मोड़ पर मुड़ती है ,
उसके साथ ही दोस्तों ,आप भी मुड़ जाइए ||
No comments:
Post a Comment