पाती प्रेम की
प्रियतम देखो आई फरवरी ,फूल खिलें हैं चहुँ - ओर ,
बसंत ऋतु है छाई चहुँ - ओर ,
आया प्यार का विदेशी त्योहार ,
वैलैंटाईन डे है जिसका नाम ||
आओ प्रियतम हम भी मनाएँ ,रोज़ डे ,चॉकलेट डे जैसे दिन ,
चलो कहीं हम घूम के आएँ ,
कैंडेल लाईट डिनर करें हम ,
फिर प्यार के पलों को ,हम जी जाएँ ||
मौसम ये सुंदर सा है ,दिल में हिलोर उठने का है ,
तुम - हम फिर उनका आनंद उठाएँ ,
आओ प्रियतम हम भी मनाएँ ,
प्यार को फिर जीवंत बनाएँ ,जीवंत बनाएँ ||
No comments:
Post a Comment