गुनगुनाते रहो
जिंदगी के हर पल को ,बना लो दिल की धड़कन ,
जिससे हर पल तुम ,जिंदगी जीते रहो ,
जिंदगी की राह को ,पार कर के पहुँचो ,
अपनी मंजिल पर ,जिस से सफलता पाते रहो ||
तभी तो धड़कनें तुम्हारी ,खुश रहेंगी ,
तभी तो धड़कनें तुम्हारी ,गुनगुनाती रहेंगी ,
उन्हीं के साथ , तुम भी तो ,
मुस्कुराते रहो , गुनगुनाते रहो ||
कीमत जानो तुम , मुस्कानों की ,
कीमत जानो तुम , गुनगुनाने की ,
तभी तो तुम जीवन में , खुश रह पाओगे ,
तभी तो तुम जीवन में , खिलखिलाओगे ,
तो बंधु मुस्कुराओ , खिलखिलाओ ,
और गीत , संगीत गाते रहो , गुनगुनाते रहो ||
No comments:
Post a Comment