हलचल
जिंदगी की राह है टेढ़ी - मेढ़ी ,
तो चलते हुए सभी ,मोड़ों को अपना लो दोस्तों ,
जानो तो सही ,हर मोड़ क्या कहता है ??
जिंदा इंसान ही ,उस राह पर ,
चलना सिखाता है ,दौड़ना सिखाता है ,
जब कि वह इंसान खुद ही ,
उस राह पर ,चलना नहीं जानता है ||
ऐसे ही जिंदा इंसान होते हैं ,जो जिंदगी के बाद की ,
दुनिया के बारे में ,सब को बताते हैं ,
क्या एक जिंदा इंसान बता सकता है ?
कि मौत के बाद क्या होता है ??
जिंदगी में होने वाली हलचलों को ,
कोई नहीं जानता ,तो जिंदगी के बाद की ,
हलचलों को कोई क्या बताएगा ??
No comments:
Post a Comment