Sunday, February 2, 2025

SUKHAD AHSAAS ( KSHANIKAA )

 

                             सुखद अहसास 


बन जाने पर ,संबंधों की दरार कभी भरती नहीं ,

राहों के सभी काँटे ,कभी हटते ही नहीं ,

बस कोशिशें ,अपनी जारी रखो दोस्तों || 


नदिया की दिशा ,कोई बदल नहीं सकता ,

समंदर के पानी को ,कोई मीठा नहीं कर सकता ,

बस कोशिशें ,अपनी जारी  रखो दोस्तों || 


जीवन की साँसें और ,जीवन का समय निश्चित है ,

यह सब हमें ,आशीष के रूप में मिला है ,

इसी आशीष को,अपनाने की कोशिश,जारी रखो दोस्तों || 


जिंदगी एक सुंदर और पवित्र नेमत है ,

इस जग में जिंदगी को बिताना ,सुखद अहसास है ,

इस अहसास को ,महसूस करते रहो दोस्तों || 


No comments:

Post a Comment