उजियाले पथ
दुनिया में कोई नहीं ,सर्वगुण संपन्न ,
कुछ - कुछ कमी ,सभी में होती दोस्तों ,
अपनी कमी को दूर करने की कोशिश करो ,
और दूजों की कमियों को ,स्वीकार करो दोस्तों ||
मदद के लिए ,हाथ बढ़ाओ जरूर ,
मगर उम्मीदों को ,सीढ़ी मत बनाओ दोस्तों ,
जरूरत पड़ने पर ,ईश्वर को याद करो ,
कोई गर हाथ बढ़ाए तो ,प्यार से थामों दोस्तों ||
अपनी मुस्कानों को बनाए रखो ,
कभी भी उन्हें गायब मत होने दो दोस्तों ,
ये मुस्कानें ही तुम्हें मंजिलों की राहों ,
के उजियाले और आसान ,पथ दिखलाएँगी दोस्तों ,
जो कुछ तुम्हें मिला है जीवन में ,
भर लो उस सब को , झोली में दोस्तों ,
सोचो जो कुछ तुम्हें मिला है ,
वही तो सबसे सुंदर है दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment