Tuesday, February 11, 2025

SHIDDAT ( KSHANIKAA )

 

                                      शिद्दत 


जिंदगी उस आईने की तरह है दोस्तों ,

जो हमारा अक्स दिखाता है ,सच के साथ ,

तो पूरे सच के साथ उस आईने को ,

पूरी शिद्दत से प्यार करो दोस्तों || 

 

जिंदगी में आए अँधेरे को ,कैसे मिटाओगे ?

उसे सोचने और करने में वक्त की ,

बर्बादी ना करके ,एक दीपक जला लो ,

उसी से आसानी से ,अँधेरे दूर हो जाएँगे दोस्तों || 

 

जिंदगी में मिले दोस्तों के लिए ,दिल में जगह बनाए रखो ,

यह याद रहे वही तो तुम्हारी ,

प्यारी और सच्ची कमाई है दोस्तों || 

 

जिंदगी में कितनी भी ऊँचाई छू लो ,

मगर याद रखो ,उन मंजिलों को कायम रखना जरूरी है ,

वहाँ से यदि गिरे ,तो सब कुछ ,

खत्म हो जाएगा दोस्तों ,शिद्दत से प्यार करना जरूरी है || 

 

 

No comments:

Post a Comment