लकीरें
लकीरों की कहानी भी , अलग है दोस्तों ,
मस्तक की लकीरें , आपकी चिंता बयान करती हैं ,
उन्हें देख कर ,कोई भी जान जाएगा ,
आप चिंतित हैं दोस्तों ||
हाथों की लकीरें ,आपका भाग्य बयान करती हैं ,
उन्हें पढ़ने की ,शक्ति रखने वाला ,
आपके भाग्य का ,वर्णन कर देगा दोस्तों ||
रिश्तों में खिंची लकीरें ,रिश्तों की दरारें बयान करती हैं ,
हर कोई उन्हें देख कर जान जाएगा ,
रिश्ते टूटने के कगार पर हैं दोस्तों ||
धरती पर खिंची लकीरें , बाँट देती हैं धरा को ,
घरों को , राज्यों को , देशों को ,
हर कोई उन्हें देख कर ,
सरहदों को पहचान जाएगा दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment